Big breaking : देहरादून के इस दफ्तर में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, लोगों की एंट्री बैन
आज शुक्रवार को देहरादून के आरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दफ्तर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड में 630 मामले कोरोना के सामने आए तो वहीं तीन मौतें हुई। दो मौत देहरादून में तो वहीं एक मौत हरिद्वार में हुई। देहरादून में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि प्रदेश में 1400 से ज्यादा एक्टवि केस हैं. वहीं बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एफआरआइ में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह रोक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी। गुरुवार को जारी आदेश में एफआरआइ निदेशक एएस रावत ने कहा कि एफआरआइ में देशभर के पर्यटक म्यूजियम में घूमने आते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।