उत्तराखंड
टिहरी में स्थानांतरण को लेकर कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, प्रशासन से की ये मांग
उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष एवं राजस्व विभाग के दो वरिष्ठ चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के किए गए स्थानांतरण को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर समस्त चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार कार्यक्रम आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
कर्मचारी नेताओं का कहना है। कि टिहरी में कर्मचारियों का स्थानांतरण नियम विरुद्ध किए गए हैं। और अब समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानांतरण निरस्त करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। लेकिन अभी तक लिखित में कोई भी आदेश प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। उनका कहना है कि जब तक नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण जिला प्रशासन द्वारा निरस्त नहीं किया जाता तब तक महासंघ द्वारा घोषित कार्य बहिष्कार संबंधी कार्यक्रम आगामी कार्य दिवसों पर यथावत जारी रहेगा तथा आगे की रणनीति बनाई जाएगी