बड़ी खबर: उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में टल सकते हैं चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक किया। उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा 2022 के मद्देनजर स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी। 5 राज्यों में कोरोना के हालात क्या हैं? इस पर चर्चा होगी। विधानसभा चुनावों के लिए हर तरह की स्थिति पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि देश के अलग अलग राज्यों में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल रहा है। ऐसे में कई राजनीतिक पार्टियां ऐसी भी हैं, जो विधानसभा चुनाव 2022 को स्थगित करने की मांग कर रही हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण का ग्राफ बढ़ते देख इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही चुनावी रैलियों पर रोक लगाने की बात कह चुका है। इसे लेकर चुनाव आयोग भी एक्शन में आ गया है।
अब विधान सभा चुनावों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिवों के साथ चुनाव आयोग की बैठक है।
विधान सभा चुनावों को लेकर हो रही रैलियों पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। अपील की गई है कि राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैलियों को वर्चुअल रूप में ही करें। सुप्रीम कोर्ट में याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी द्वारा चलगाई गई है। याचिका में चुनावी राज्यों में हो रही राजनीतिक रैलियों, सभाओं और जमावड़ों पर रोक लगाने की मांग की है। अब देखना है कि चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है। चुनावों को टाला भी जा सकता है और रद्द भी किया जा सकता है. पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान चुनाव आयोग ने कई राज्यों के पंचायत चुनाव और कई विधानसभा और लोकसभा सीटों के उपचुनावों को टाल दिया था। आज चुनाव आयोग द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी। उत्तराखंड, यूपी समेत 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी।