उत्तराखंड
उत्तराखंड के सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी किए ये निर्देश
राज्य के सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगाने पर विद्यार्थियों को होने वाली हानि के विषयक। आदेश जारी किए गए है
उपरोक्त विषयक रोहित डंडरियाल, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक, केन्द्रीय कार्यालय निकट टेलीफोन एक्सचेंज हरिद्वार रोड मियांवाला देहरादून, उत्तराखण्ड का पत्र दिनांक 04-12-2021 इस कार्यालय में प्राप्त हुआ है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि राज्य सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगाने पर विद्यार्थियों को हानि उठानी पड़ेगी। यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय से 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों एवं स्टाफ को चुनावी ड्यूटी पर न लगाया जाय।