विदेश जाने की राह आसान, घनसाली में पासपोर्ट कैंप से 135 लोगों को लाभ
विदेश जाने की राह आसान, घनसाली में पासपोर्ट कैंप से 135 लोगों को लाभ

घनसाली। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से घनसाली ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का शनिवार को समापन हो गया। आखिरी दिन 45 लोगों के पासपोर्ट बनाए गए। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि 3 दिन के शिविर में कुल 135 पासपोर्ट ऑनलाइन कर बनाए गए। शिविर में पहुंचे नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने कहा कि घनसाली क्षेत्र के अधिकांश युवा और उनके परिजन विदेश में नौकरी करने के साथ अस्थाई रूप से निवास करते हैं। ऐसे में उनके लिए पासपोर्ट घर पर ही बनाए जाने की शानदार पहल है। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस सेवा को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहतर बताया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पांडेय ने बताया कि भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ बासर, बूढ़ाकेदार, भिलंग, ग्यारह गांव, हिंदाव पट्टी सहित चमियाला और घनसाली कस्बे के लोगों के पासपोर्ट ऑनलाइन किए गए। उनके फिंगर प्रिंट सहित सभी औपचारिकताएं एक क्लिक पर कार्मिकों ने पूरी की। कार्यालय के कार्मिकों ने बताया कि पहले दिन 42, दूसरे दिन 48 और आखिरी दिन 45 कुल 135 ग्रामीणों के पासपोर्ट ऑनलाइन करने के बाद जल्द ही उनके घरों पर पासपोर्ट की डिलवरी हो जाएगी। इस मौके पर विशाल, नीरज रतूड़ी, विकास बडोला और मुकेश बिष्ट मौजूद थे।