टिहरी : बारिश ने खोल दी बौराडी स्टेडियम की पोल, रामलीला पंडाल बना तालाब”
टिहरी : बारिश ने खोल दी बौराडी स्टेडियम की पोल, रामलीला पंडाल बना तालाब"

टिहरी।
कल रात तेज बारिश ने बौराडी स्टेडियम की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया है। मंगलवार को हुई बारिश के चलते स्टेडियम में जबरदस्त जल भराव हो गया, जिससे वहां चल रही भव्य रामलीला का आयोजन बुरी तरह प्रभावित हुआ। पंडाल में पानी घुस जाने के कारण कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था फैल गई।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि बौराडी स्टेडियम में पिछले कई वर्षों से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद स्टेडियम की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। नौडियाल ने कहा कि यह स्टेडियम नई टिहरी का एकमात्र खेल व सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल है, लेकिन फिर भी इसकी अनदेखी की जा रही है।
स्थिति से नाराज रामलीला कमेटी के सदस्यों ने प्रतीकात्मक रूप से स्टेडियम में भरे पानी में नाव चलाकर विरोध दर्ज किया। उन्होंने शासन और प्रशासन से स्टेडियम में सुदृढ़ ड्रेनेज सिस्टम स्थापित करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।
नागरिक मंच के कमल सिंह मेहर ने कहा कि जल भराव के कारण रामलीला के मंच और पंडाल पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिससे सांस्कृतिक आयोजन प्रभावित हुआ है। यह न सिर्फ आयोजकों के लिए परेशानी का सबब है बल्कि दर्शकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है।
स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्टेडियम की स्थिति में सुधार लाया जाए और स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।