खबर टिहरी जिले से है जहां जिलाधिकारी टिहरी प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों का भी कुशलता पूर्वक निर्वाहन कर रहे हैं। आपको बता दें कि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार अपने प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों का भी कुशलता पूर्वक निर्वाहन कर रहे हैं।
प्रशासनिक कार्यों में अत्याधिक व्यस्त होने के बावजूद जिलाधिकारी प्रत्येक रविवार को जिला चिकित्सालय बौराड़ी टिहरी गढ़वाल में लोगों का अल्ट्रासाउंड कर समाज के प्रति अपनी सच्ची भागीदारी निभा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने आज जिला चिकित्सालय बौराड़ी पहुंचकर रेडियोलाजिस्ट कक्ष में भर्ती लोगों की स्वास्थ्य संबंधी फ़ाइल चेक कर मरीजो का हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी को अपने बीच देखकर मरीज काफी खुश नजर आए। जिलाधिकारी डॉ. गहरवार द्वारा आज रेडियोलाजिस्ट कक्ष में 12 लोगों का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें यशोदा, सूरज, बीना, मुन्नी, प्रियंका, पूनम, शोभा, प्रियंका, आंशिका, रीता, सीता एवं ज्योति शामिल हैं।
इस दौरान जिला चिकित्सालय में सीएमएस डॉ. अमित राय सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।