जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र , इनके लिए की ये मांग , पढ़िए
जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र , इनके लिए की ये मांग , पढ़िए
नई टिहरी, जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में टिहरी बांध के जलाशय में डूबने वाले लोगों के परिजनों, पशुओं के पशुपालकों से टीएचडीसी से प्रतिकर दिए जाने की मांग की है। साथ ही झील के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से तारबाड़ और एंगिल लगाने की मांग की है। सीएम को भेजे पत्र में जिपंस रावत ने कहा कि 2005 में टिहरी बांध की टनल बंद होने के बाद से पिलखी से चिन्यालीसौड़ तक 42 वर्गकिमी क्षेत्र में विशाल जलाशय बन गया है। झील में सुरक्षा के उपाय न होने और बड़ा क्षेत्र होने के चलते हर साल कई लोग डूब जाते हैं। मवेशी भी पानी के चक्कर में जान गंवा देते हैं। कई बार खुदकुशी के भी केस होते हैं। जिस कारण पीड़ित परिवारों को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में टीएचडीसी इंडिया लि. को झील में डूबने वाले व्यक्तियों के परिजनों, पशुपालकों को बतौर प्रतिकर देने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सीएम से टीएचडीसी को झील के किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, झील के निकट एक्सपर्ट गोताखोर 24 घंटे एक्टिव रखने की मांग की है।