जिलाधिकारी की फटकार, अनुपस्थित अधिकारी पर कार्रवाई, शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश
जिलाधिकारी की फटकार, अनुपस्थित अधिकारी पर कार्रवाई, शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 128 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें भूमि विवाद, पुलिस, नगर निगम, श्रम विभाग, परिवहन, शिक्षा, विद्युत और खनन विभाग से जुड़े मामले प्रमुख रहे। डीएम ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
श्रम विभाग की लापरवाही पर डीएम सख्त
कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग से जुड़ी तीन शिकायतें सामने आईं, लेकिन सहायक श्रम आयुक्त बिना अनुमति अनुपस्थित रहे, जिससे सुनवाई प्रभावित हुई। इस पर डीएम ने उनका एक दिन का वेतन रोकने और 7 मार्च तक सभी लंबित मामलों का निस्तारण करने का आदेश दिया। इससे पहले भी अनुपस्थिति के चलते उनका वेतन रोका जा चुका है।
विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को मिली राहत
1. ऋषिकेश की एक विधवा महिला पति की मृत्यु के बाद मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए भटक रही थी, लेकिन श्रम विभाग फार्म जमा नहीं कर रहा था। डीएम ने 7 मार्च तक समाधान का आदेश दिया।
2. हरिपुर के 80 वर्षीय बुजुर्ग ने शिकायत की कि भूमाफियाओं ने उनके घर के रास्ते और नाली पर कब्जा कर लिया है। डीएम ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
3. डालनवाला की एक विधवा महिला ने बताया कि किरायेदार उनके बेटे को धमका रहा है। डीएम ने पुलिस को दो दिन के भीतर किरायेदार के निष्कासन की कार्रवाई करने को कहा।
4. विकासनगर में एक विधवा महिला के रास्ते के विवाद को मौके पर ही सुलझाया गया।
अनाथ भाई-बहन को मिला सहारा
जनता दर्शन में डीएल रोड के दो भाई-बहन, जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है, ने लोन माफी की गुहार लगाई। डीएम ने सीएसआर फंड से राहत दिलाई, साथ ही बालक की फीस माफ कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।
दूरस्थ क्षेत्रों में जल्द दौड़ेगी रोडवेज बस
चकराता, कांसी-बरोधा, खबोई-कोटा-तपलाड जैसे दुर्गम इलाकों में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर शिकायत दर्ज की गई। इस पर जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा, एसपी यातायात मुकेश ठाकुर, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।