उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने ली जिला उद्योग मित्र, प्रधिकृत समिति, एकल खिड़की सुगमता की बैठक

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला उद्योग मित्र, प्रधिकृत समिति, एकल खिड़की सुगमता की बैठक जिला कार्यालय सभागार में ली।

 

बैठक में औद्योगिक क्षेत्र ढालवाला में बन्द पडी इकाईयों व हिलट्रॉन सेन्टर की भूमिं वस्तुस्थिति की जॉच हेतु गठित संयुक्त समिति रिर्पोट पर चर्चा के दौरान बताया गया कि वर्तमान में 06 इकाईयां रोड मास्टर स्ट्री लिमिटेड, शान्तिनाथ पॉलि, उत्तराचंल उद्योग, एच.एल पेपर्स लि0, डंगवाल ग्रामोद्योग संस्था, मखिजा इण्डस्ट्रीज चालू अवस्था में नहीं है। जबकि समृद्वि टी-कम्पनी प्रा0लि0 प्लाट संख्या एफ-5 पर खाद्य समग्री का गोदाम चल रहा है। इसके अलावा शैफर इनैक्ट्रो इंजीनियर प्रा0लि0 प्लॉट संख्या-02 खाली है।

सरोठ में कुछ प्लॉट ऐसे बताये गये जो कि उद्योग विभाग के नाम पर दर्ज नहीं हुए हैं जिसपर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी टिहरी को एक माह के भीतर प्लॉटों को उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद स्तरीय लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में पुरुस्कार चयन हेतु उद्यमियों का चयन किया गया।

 

उत्तराखण्ड एकल खिड़की सुगमता की समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश ने बताया कि एकल खिड़की व्यवस्था से अबतक 358 अवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें से शतप्रतिशत का निस्तारण किया गया है। प्राप्त आवेदनों में 240 सेवा क्षेत्र की प्रस्तावित/पंजीकृत इकाईयां जबकि 118 निर्माण क्षेत्र की इकाईयां शामिल है। अबजक प्रस्तावित/पंजीकृत इकाईयों के माध्यम से 799.41 करोड़ का पूंजी निवेश हुआ है जिससे 3507 पुरुषों व 367 महिलाओं को रोजगार मिला है।

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनन्द भाकुनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि केएस नेगी, लीड बैंक अधिकारी श्री मारवाह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button