जिलाधिकारी टिहरी ने कांवड़ यात्रा व्यस्वथाओं को लेकर की मुनिकीरेती में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक, इन अधिकारियों को दिए ये बड़े निर्देश जिलाधिकारी ने किया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाई स्टॉक पंजिका का निरीक्षण
जिलाधिकारी टिहरी ने कांवड़ यात्रा व्यस्वथाओं को लेकर की मुनिकीरेती में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक, इन अधिकारियों को दिए ये बड़े निर्देश जिलाधिकारी ने किया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाई स्टॉक पंजिका का निरीक्षण
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज कांवड़ यात्रा व्यस्वथाओं को लेकर गंगा रिजोर्ट मुनिकीरेती में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, पार्किंग, घाटों पर चेन आदि व्यस्वथाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती तथा सिंचाई विभाग को घाटों पर लोहे की चेन, विद्युत व्यस्वथा को लेकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ए.ई. लोनिवि को रामझूला पुल में यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं के संबंध में आज सायं तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। एएमए जिला पंचायत और जल संस्थान को
कांवड़ यात्रा रूट पर एक निश्चित दूरी पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कहा कि कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो।
जिलाधिकारी द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर भरत घाट पर इमली का पौधा रोपित किया गया।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ संजय जैन, डीपीआरओ विद्या सेमवाल, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुभाष, ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती तनवीर सिंह मारवाह, सहायक निबंधक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तत्पचात डीएम डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ढालवाला पार्किंग, रामझूला पुल, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुनिकीरेती, खारास्रोत पार्किंग, भद्रकाली पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने
ढालवाला पार्किंग में निर्देशित किया कि बैठने की उचित व्यवस्था करने के साथ ही डस्टबिन रखना भी सुनिश्चित करें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि हर पार्किंग स्थल में टैंकर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। ईओ नगरपालिका को यात्रा मार्ग पर साइनेज बोर्ड लगाने, रामझूला पुल की तरफ पैदल रास्ते में लगाए गए बैरियर पर कपड़ा टैप करने, खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, पार्किंग स्थलों पर लाइट की व्यवस्था और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा समय समय पर विजिट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यात्रा रूट पर की गई व्यवस्थाओं से संबंधित अच्छे फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही गंदगी करने वालों के चालान करने तथा छोटे छोटे भोजनालयों को अपनी व्यवस्था पर पानी और शौचालय की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करने को कहा गया। खाद्य अभिहित अधिकारी को खाद्य पदार्थों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुनिकीरेती में जिलाधिकारी ने दवाई स्टॉक पंजिका का निरीक्षण कर दवाइयों की जानकारी ली तथा पंचकर्म विभाग में पर्याप्त बेडशीट और डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। रामझूला पुल के स्टार्टिंग में पुलिस विभाग को आवश्यकता अनुसार पीए सिस्टम लगाने की कहा गया।
इस मौके पर एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, सीएमओ संजय जैन, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुभाष सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।