मानसून सत्र तथा चारधाम यात्रा के चलते आपदा अथवा आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत समस्त संसाधनों के समुचित उपयोग एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों एवं अधिकारियों को मानसून सत्र के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता से बने रहने के आदेश दिए।
वर्तमान में मानसून सत्र-2022 आज से दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक प्रारम्भ हो गया है तथा चारधाम यात्रा भी गतिमान है। आपदा अथवा आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत समस्त संसाधनों के समुचित उपयोग एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी विभागों/विभागाध्यक्षों/अधिकारियों के बीच समन्वयन बना रहे। इस हेतु जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून सत्र के दृष्टिगत सभी अपने -अपने क्षेत्रों में सतर्कता से बने रहेंगे एवं कार्यदिवस सहित अवकाश दिवस में भी अपना मुख्यालय/क्षेत्र नहीं छोडेंगे तथा किसी भी स्थिति में अपना मोबाईल स्विच ऑफ/नॉट रिचेबल न करते हुए चौबीसों घण्टे अपने मोबाईल को ऑन/एक्टिवेट स्थिति में रखेंगे। यदि मुख्यालय छोड़ना अपरिहार्य हो तो इस सम्बन्ध में पूर्वानुमोदन अनिवार्य रूप से प्राप्त करना आवश्यक होगा तथा अपने स्थान पर अपने प्रतिस्थानी का स्पष्ट उल्लेख मय नाम व सम्पर्क नम्बर के करेंगे। इस सम्बन्ध में अपने विभागों में कार्यरत समस्त अधीनस्थों/कार्मिकों को भी यथा निर्देशित कर दिया जाय, ताकि किसी भी सम्भावित आपदा अथवा आपातकालीन परिस्थितियों में राहत बचाव सहित तात्कालिक अनुक्रियात्मक प्रतिवादन कार्यों में किसी भी प्रकार का विलम्ब न होने पावे।