जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज प्रताप इण्टर कालेज बौराड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा स्कूल के विभिन्न कक्ष, कक्षाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने स्कूल में शौचालयों की स्थिति, पानी की व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश स्कूल प्रशासन को दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्कूली छात्रों से संवाद/वार्ता की गयी तथा छात्रों को पठन पाठन के सम्बन्ध आवश्यक टिप्स दिये गये तथा अपने अनुभव भी साझा किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि किताबी ज्ञान अगर जरूरी है तो भौतिकी ज्ञान भी जरूरी है। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों को पठन-पाठन कार्य के प्रति रूचि देखकर सवाल जबाव व पाठन कार्य भी किये। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक अन्य कार्मिक एवं स्कूली छात्र उपस्थित थे।