उत्तराखंड

जिलाधिकारी टिहरी ने किया आपदा प्रभावित ग्राम थार्ती का स्थलीय निरीक्षण, एसडीएम घनसाली को दिए ये बड़े निर्देश

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज आपदा प्रभावित ग्राम

थार्ती तहसील घनसाली का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि शिफ्ट किये जाने

वाले परिवारों को तत्काल इण्टर कालेज, ठेला में ठहराने तथा खाने-पीने की

व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। वहीं ऊपर रह रहे परिवार के निरन्तर

सम्पर्क में रहने, मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार संवदेनशील

क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर क्षेत्रवासियों को पहले ही अलर्ट करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत सहित अन्य संबंधित विभागों को

सभी कार्यों के इस्टीमेट तैयार कर 27 अगस्त, 2022 को होने बैठक में

उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। थार्ती एवं ठेला गांव के कुछ परिवारों को

विस्थापित करने के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि भूगर्भीय अधिकारी को

क्षेत्र में जांच हेतु भेजा जायेगा तथा उनसे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर

प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि भूगर्भीय अधिकारी की जांच

के समय राजस्व विभाग एवं ग्रामीण भी मौजूद रहें। जिलाधिकारी द्वारा

विस्थापन को लेकर एसडीएम को भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं, उनकी जानकारी प्रधान को भी

उपलब्ध करा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने एसडीएम को आपदा के दृष्टिगत रिलीफ

कैम्प, सभी ग्रामों में दो माह का राशन पहुंचा अथवा नहीं, बिजली पानी आदि

मूलभूत व्यवस्थाएं देखना भी सुनिश्चित करें।

आज प्रातः अतिवृष्टि से तहसील घनसाली के ग्राम थार्ती में नैलचामी गाड़

में जलस्तर बढ़ने से कृषि भूमि, पेयजल योजना, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य

सम्पत्तियों की क्षति की सूचना प्राप्त होते ही तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ,

डीडीआरएफ, पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख घनसाली वासुमति घणाता, एसडीएम घनसाली के.एन. गोस्वामी, तहसीलदार महिशासार, अधि.अभि. लो.नि.वि. जगदीश खाती, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पवन कुमार काला, अधि.अभि. जल संस्थान अभिषेक वर्मा, सहा. अभि. लघु सिंचाई अमरीश राठी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, प्रधान ठेला सुरेन्द्र सिंह राणा, प्रधान मल्याकोट यशवन्त सिंह गुसांई सहित अन्य अधिकारी एंव ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button