जिलाधिकारी ने किया तहसील कीर्तिनगर का औचक निरीक्षण
नई टिहरी 07 दिसम्बर -जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को तहसील कीर्तिनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने
संग्रह अधिष्ठान, कम्प्यूटर भूलेख कक्ष, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम, ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र, नजारत सहित तहसील परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संग्रह अधिष्ठान में रखी पत्रावलियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने पीपी एक्ट के लंबित 111 वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत तहसील स्तर पर म्यूटेशन संबंधी कुल 19 मामले है। जिसमे से लोनिवि से संबंधी 09 मामले निस्तारित, 12 मामलों में प्रक्रिया जारी व 07 मामले लंबित है। जिलाधिकारी ने म्युटेशन सम्वन्धी लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर लम्बित अन्य वादों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए है। मौके पर एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार सुनील राज सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित थे।