उत्तराखंडस्वास्थ्य

जिला प्रशासन ने किया स्वास्थ्य केंद्र फकोट में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शिविर का शुभारंभ

जिला प्रशासन ने किया स्वास्थ्य केंद्र फकोट में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शिविर का शुभारंभ

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट, विकासखण्ड नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल में जिला प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर ट्रीटमेंट किया गया तथा उन्हें दवाई भी दी गयी। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा डिजिटल हेल्थ आईडी, गायनोकॉलोजी, डेंटल, ईएनटी, ब्लाइंडनेस कंट्रोल, आयुर्वेद, होम्योपैथी, ब्लड टेस्ट आदि अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया गया। स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने विधिवत रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उनके द्वारा शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई । उन्होंने कहा कि इन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों को आयोजित करने का मकसद क्षेत्रीय स्तर पर ही अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। उन्होंने जनता से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। शिविर में 680 लोगों का रजिस्ट्रेशन, 675 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण, 375 का ट्रीटमेंट, 70 डिजिटल हेल्थ आईडी, 05 आयुष्मान कार्ड, 135 फैमली प्लानिंग कांउसिलिंग, 15 ब्रेस्ट फीडिंग, 10 गायनोकॉलोजी, 55 डेंटल, 42 ईएनटी, 400 ब्लाइंडनेस कंट्रोल, 15 स्कीन ड्रमाटोलॉजी, 176 आयुर्वेद, 37 होम्योपैथी एवं 45 लोगो द्वारा ब्लड टेस्ट आदि सुविधाओं का लाभ लिया गया। वहीं 36 लोगों को दवा दी गयी। इस मौके पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा भी लोगों को खाद्य पदार्थाे में मिलावट की जांच परख की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, सीएमओ डॉ संजय जैन सहित अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं जनसमूह मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button