उजपा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है आज पूर्व मंत्री व केंद्रीय अध्यक्ष उतराखंड जनएकता पार्टी दिनेश धनै ने चंबा प्रखंड के कई गांव का भ्रमण किया और जनता से आशीर्वाद के रूप में वोट मांगे धनै ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है धनै ने आज कोट,कोटीगाड,डडूर,मुड़िया गांव,धारकोट,दिखोल गांव,जुगड़ गांव,श्रीकोट में किया चुनाव प्रचार-प्रसार किया उनके साथ
जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी,पूर्व प्रमुख आनंदी नेगी, पूर्व प्रधान देव सिह पुण्डीर,क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत,पूर्व प्रधान दिनेश उनियाल, केंद्रीय सचिव विनोद सजवांण, ब्लाक अध्यक्ष बलबीर पुण्डीर, प्रधान नरेंद्र रावत आदि ने भी भ्रमण कर उजपा के लिए वोट मांगे