मार्कण्डेय नदी पर पुल बहने से फंसे श्रद्धालुओं, रेस्क्यू जारी, 51 लोग सुरक्षित निकाले गए
मार्कण्डेय नदी पर पुल बहने से फंसे श्रद्धालुओं, रेस्क्यू जारी, 51 लोग सुरक्षित निकाले गए
बनतोली गौंडार (उत्तराखंड): मदमहेश्वर मंदिर ट्रैक पर स्थित बनतोली गौंडार में मार्कण्डेय नदी पर बना पुल बह जाने के कारण कई श्रद्धालु फंस गए। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की निगरानी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 51 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक जारी है और फंसे हुए लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
फंसे हुए श्रद्धालुओं में उत्तर प्रदेश के 27, दिल्ली के आठ, आंध्र प्रदेश के दो, तेलंगाना का एक और गुजरात का एक श्रद्धालु शामिल हैं। इसके अलावा 12 स्थानीय एवं उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटक भी इस हादसे में फंसे थे। जिला प्रशासन ने फंसे हुए लोगों का उनके परिजनों से संपर्क कराकर उन्हें सूचित किया और मौके पर फूड पैकेट्स वितरित किए जा रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल संबंधित विभागों की टीमें मौके पर मौजूद हैं और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत हैं। प्रशासन की तत्परता और सही समय पर उठाए गए कदमों की वजह से कई श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सकी है।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी फंसे हुए लोग सुरक्षित बाहर नहीं निकल आते। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएगा।