अंकिता भंडारी केस में CBI जांच की मांग तेज, 11 जनवरी को पूरे उत्तराखंड बंद का ऐलान
अंकिता भंडारी केस में CBI जांच की मांग तेज, 11 जनवरी को पूरे उत्तराखंड बंद का ऐलान

टिहरी। भू–भूम्याल जागृति मंच के संयोजक देवेंद्र नौडियाल एवं उत्तराखंड क्रांति दल के नगर अध्यक्ष मनीष सकलानी ने आज बुधवार को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मामले में सरकार को तत्काल CBI जांच की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को निष्पक्ष न्याय मिल सके। नौडियाल ने मुख्यमंत्री के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंकिता भंडारी के माता-पिता पहले से ही CBI जांच की मांग कर रहे हैं और न्याय की लड़ाई में उनके हर बयान को दबाने की बजाय सरकार को उस पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने अब भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में ऐलान किया गया कि 11 जनवरी को अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए पूरे उत्तराखंड में बंद किया जाएगा। इस दौरान सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, टैक्सी यूनियनों और आम जनता से बंद को सफल बनाने की अपील की गई।
इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष टीकम सिंह चौहान समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में अंकिता भंडारी प्रकरण में पारदर्शी जांच और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग दोहराई।



