देहरादून : सफाई व्यवस्था में डीएम की सख्ती, कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर 1 लाख का जुर्माना, पढ़िए खबर
देहरादून : सफाई व्यवस्था में डीएम की सख्ती, कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर 1 लाख का जुर्माना, पढ़िए खबर
देहरादून में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कमान संभाल ली है। शहर में कूड़ा प्रबंधन को दुरुस्त करने के लिए वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नगर निगम को साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण के संबंध में मिली शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और नई तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर उड़ा संस्था के ठेकेदार अमीर कुरैशी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। रिपोर्ट के अनुसार, कूड़ा बीनने वाले कई बार बेकार कूड़ा सार्वजनिक स्थलों पर फेंक देते हैं, जिससे वहां कूड़े के ढेर जमा हो जाते हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
पुरानी तहसील की सफाई पर भी कड़ा एक्शन
पुरानी तहसील में कूड़ा जमा होने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को तुरंत सफाई कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर मुख्य नगर आयुक्त की मौजूदगी में सफाई करवाई गई, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिली।
औचक निरीक्षण में वाहन और सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप नगर आयुक्त ने आज विभिन्न कूड़ा उठान रूट, वाहन संचालन और सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ कूड़ा वाहन निर्धारित संख्या से कम थे और कुछ वाहन खराब स्थिति में थे। इसके चलते संबंधित कंपनियों इकोनवेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, वाटरग्रेस, और सनलाइट कंपनी को नोटिस जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।