बेटी वंदना ने रचा इतिहास, पहाड़ की मिट्टी से जापान तक का सफर!”
बेटी वंदना ने रचा इतिहास, पहाड़ की मिट्टी से जापान तक का सफर!"

टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के एक छोटे से गांव कंडियाल की बेटी कुमारी वंदना कंडियाल ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। लर्नेट स्किल्स लिमिटेड (Learnnet Skills Ltd.) और TITP (Technical Intern Training Program) के माध्यम से वंदना का चयन जापान के हेल्थ केयर सेक्टर में बतौर हेल्थ केयर वर्कर हुआ है। यह उपलब्धि ना केवल वंदना के परिवार, बल्कि पूरे प्रतापनगर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है।
TITP कार्यक्रम, भारत और जापान सरकार के बीच एक विशेष साझेदारी के अंतर्गत चलाया जा रहा कौशल विकास कार्यक्रम है, जिसमें युवाओं को जापानी भाषा और पेशेवर कौशल में प्रशिक्षण देकर उन्हें जापान जैसे विकसित देशों में रोजगार के लिए तैयार किया जाता है। वंदना ने इस कार्यक्रम के तहत शानदार प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया है।
इस गौरवशाली अवसर पर कंडियाल गांव के इंटरमीडिएट कॉलेज में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता डॉ. भानु सिंह नेगी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रमुख रमेश पेटवाल, लंबगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष कुमार, ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोजेक्ट मैनेजर उमाशंकर उनियाल एवं नर्सिंग अधिकारी-सामाजिक कार्यकर्ता अंकित भट्ट भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वंदना की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा है और इससे यह संदेश जाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी हौसलों की उड़ान संभव है।
TITP कार्यक्रम के माध्यम से इससे पूर्व भी कई छात्र-छात्राएं जापान में कार्यरत हैं और भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम वर्तमान में देहरादून स्थित लर्नेट स्किल्स लिमिटेड संस्थान के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं इस संस्थान में जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्हें कोर्स के दौरान सरकार की ओर से लोन सुविधा एवं सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
संस्थान का पता: Learnnet Skills Ltd.
Old Survey Road, Near Euro Kids School,
Dehradun