उत्तराखंड

देहरादून में कोविड की दस्तक, बाहर से आए तीन लोग मिले संक्रमित, प्रशासन अलर्ट मोड पर

देहरादून में कोविड की दस्तक, बाहर से आए तीन लोग मिले संक्रमित, प्रशासन अलर्ट मोड पर

राजधानी देहरादून में कोविड के तीन नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इन मामलों के सामने आने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने और कोविड से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। इसमें कोविड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ICU बेड और टेस्टिंग सुविधाएं शामिल हैं।

Advertisement...

संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में, पर सतर्कता जरूरी

डीएम बंसल ने कहा कि भले ही स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी जरूरी है। उन्होंने ट्रूनेट, एंटीजन रैपिड टेस्ट और आरटी-पीसीआर टेस्ट की पूर्ण व्यवस्था के साथ आइसोलेशन वार्ड भी चिन्हित करने के निर्देश दिए।

सभी पॉजिटिव मामलों के सैंपल को Whole Genome Sequencing (WGS) के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा और उनकी जानकारी IHIP पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।

कोविड के नए मामले बाहरी राज्यों से आए यात्रियों में

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि एम्स ऋषिकेश में कोविड के तीन नए मामले सामने आए हैं। ये सभी संक्रमित व्यक्ति गुजरात, मुंबई और हैदराबाद से आए थे। इनमें से एक संक्रमित वापस लौट चुका है, जबकि बाकी दो को अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों की हालत स्थिर बताई गई है।

देहरादून में अब तक लिए गए 36 सैंपल में से केवल तीन पॉजिटिव पाए गए हैं, और ये सभी बाहरी राज्यों से आए थे। राज्य में फिलहाल कोई स्थानीय संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

जनता से अपील: लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं

जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में कोविड के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें। साथ ही, भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

इस उच्चस्तरीय बैठक में उप जिलाधिकारी हरि गिरि, एडीएमओ डॉ. वी. सेमवाल, एसीएमओ डॉ. सी.एस. रावत, सीएमएस एस.एम. संकला, मुख्य फार्मासिस्ट आर.पी. सेमवाल, डॉ. पी.एस. रावत, डॉ. एम.एस. डोगरा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button