
टिहरी के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार के आठ छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इन्हें छात्रावास के अलग-अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है.
नरेंद्र नगर के नवोदय विद्यालय देवलधार में पढ़ने वाले एक छात्र की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसे उपचार के लिए देहरादून भेजा गया। देहरादून में उसकी कोरोना संक्रमण की जांच की गई तो छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला। छात्र के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। फिर विद्यालय में 190 छात्र और शिक्षकों की जांच की गई। जिसमें एक शिक्षक और सात छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विद्यालय प्रशासन ने सभी कोरोना पीड़ितो को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग इस बात की पड़ताल भी कर रहा है कि कहीं यह संक्रमण बाहर से आए किसी व्यक्ति के कारण तो नहीं हुआ है. साथ ही प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग दो दिन पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है। जिसमे जिलाधिकारियों को गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। गाइडलाइन के अनुसार दो गज की दूरी, मास्क, सेनिटाइजेशन, कोविड-19 अनुरूप व्यवहार की बात कही गई है।