Tehri Garhwalसामाजिक
टिहरी के निर्माण श्रमिकों को मिली बड़ी राहत, अब ब्लॉक स्तर पर शुरू होगा इस सामग्री का वितरण,जानिए आपके ब्लॉक में कब मिलेगी सामग्री
टिहरी के निर्माण श्रमिकों को मिली बड़ी राहत, अब ब्लॉक स्तर पर शुरू होगा इस सामग्री का वितरण,जानिए आपके ब्लॉक में कब मिलेगी सामग्री

टिहरी: निर्माण श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। श्रम विभाग टिहरी से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिकों को अब सामग्री जिला मुख्यालय के बजाय सीधे उनके ब्लॉकों में ही उपलब्ध कराई जाएगी।
श्रम अधिकारी ने बताया कि अब श्रमिकों को जिला मुख्यालय तक आने की जरूरत नहीं होगी। सामग्री वितरण के दौरान श्रमिकों को अपनी श्रमिक पासबुक और पंजीकरण साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना पासबुक के सामग्री नहीं दी जाएगी।
श्रमिकों को मिलने वाली सामग्री में शामिल हैं:
छाता
कंबल
सेनेट्री नैपकिन
मज़दूर टूलकिट
इस पहल से श्रमिकों को लंबी दूरी तय करने की परेशानी से राहत मिलेगी और वे अपने ही ब्लॉक स्तर पर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।