Tehri Garhwalअपराध

कांवड़ मेले में चरस बेचने की साजिश नाकाम, एक तस्कर गिरफ्तार, 110 ग्राम चरस बरामद

कांवड़ मेले में चरस बेचने की साजिश नाकाम, एक तस्कर गिरफ्तार, 110 ग्राम चरस बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नरेन्द्रनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कांवड़ मेले में चरस बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 08 जुलाई को चौकी आगरखाल प्रभारी उपनिरीक्षक आमिर खान के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह इस चरस को कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था।

Advertisement...

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज बिष्ट पुत्र बलवंत सिंह, निवासी धोन्तरी, उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष, के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना नरेन्द्रनगर में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बरामदगी का विवरण:

110 ग्राम चर

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

उ0नि0 आमिर खान, प्रभारी चौकी आगरखाल

हे0का0 संजय, चौकी आगरखाल

का0 राकेश शर्मा, चौकी आगरखाल

पुलिस अधीक्षक टिहरी ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जनसहयोग की भी अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button