दें बधाई : टिहरी के कुलदीप नेगी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आयोग ने बनाया उत्तराखंड सचिव
दें बधाई : टिहरी के कुलदीप नेगी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आयोग ने बनाया उत्तराखंड सचिव

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय गर्वनिंग बोर्ड (नई दिल्ली) द्वारा टिहरी गढ़वाल निवासी कुलदीप सिंह नेगी को आयोग का उत्तराखंड सचिव नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें की टिहरी के ग्राम सौन्दकोटी निवासी कुलदीप सिंह नेगी, पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी को यह जिम्मेदारी उनके अनुभव और समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए योगदान को देखते हुए सौंपी गई है।
कुलदीप सिंह नेगी पूर्व में कई राजकीय विभागों में विविध माध्यमों से सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कुलपति के निजी सचिव के रूप में भी महत्वपूर्ण दायित्व निभाए। कोविड काल में आमजन की सहायता में भी उनकी उल्लेखनीय और सक्रिय भूमिका रही। समाजहित में कार्यों के लिए उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज ने कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन, महिला व पुरुष उत्पीड़न, दहेज/डोरी प्रथा, हत्या, बलात्कार, यातना, बाल शोषण, श्रम शोषण, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, झूठे आरोपों, पुलिस/प्रशासन द्वारा असहयोग और मौलिक अधिकारों के उल्लंघन जैसे मामलों में पीड़ितों की सहायता करना और उन्हें न्याय दिलाना आयोग का प्रमुख उद्देश्य है।
नवनियुक्त सचिव कुलदीप सिंह नेगी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय गर्वनिंग बॉडी, नई दिल्ली के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे आयोग के संविधान एवं सामाजिक दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करेंगे और पीड़ितों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।



