उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम धामी चम्पावत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। यह दिल्ली में आला नेताओं के साथ बैठक के बाद तय कर लिया गया है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव को लेकर तस्वीर जल्द साफ हो सकती है। लगभग तय हो चुका है कि सीएम धामी चंपावत से चुनाव ही लड़ेंगे। इसका जल्द ऐलान भी कर दिया जाएगा। नाम का ऐलान होने के साथ ही जल्द प्रदेश के उपचुनाव भी कराए जा सकते हैं।