उत्तराखंड
CM धामी -कांग्रेस की निर्मला सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर, सुबह 11 बजे तक 33.96 प्रतिशत मतदान
उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11:00 बजे तक 33.96 प्रतिशत मतदान हुआ। उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी मैदान में हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी को खटीमा से हार का मुंह देखना पड़ा था, ऐसे में क्षेत्र के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट उनके लिए खाली कर दी थी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत में दूसरी बार मतदान हो रहा है।