नई टिहरी में स्वच्छता अभियान जारी, जनभागीदारी से सफाई अभियान संचालित
नई टिहरी में स्वच्छता अभियान जारी, जनभागीदारी से सफाई अभियान संचालित

नई टिहरी। नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में हर शनिवार को चलाए जा रहे जन जागरूकता सफाई अभियान को जोरदार समर्थन मिल रहा है। इस पहल के तहत 30 मार्च को वार्ड नंबर 6 के PWD नाले एवं रोड पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, सभासद उर्मिला राणा, नवीन सेमवाल, मधु भट्ट, सीमा नेगी सहित कई स्थानीय निवासी एवं पालिका कर्मचारी शामिल हुए।
जन सहयोग से स्वच्छता को नई गति
पालिका के नवगठित बोर्ड द्वारा निरंतर साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनसहयोग से पूरे नगर क्षेत्र में सफाई कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से नगरवासियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घरों के कूड़े को जैविक, अजैविक और खतरनाक अपशिष्ट के रूप में अलग-अलग कर पालिका द्वारा संचालित कूड़ा वाहनों में ही डालें।
नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग की अपील
पालिका प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों, नालियों और नालों में कूड़ा न डालें और सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही, यूजर चार्ज का नियमित भुगतान करने का आग्रह किया गया है ताकि कूड़ा निस्तारण की बेहतर व्यवस्था हो सके।
सफाई अभियान में रही जोरदार भागीदारी
इस सफाई अभियान में पालिका के प्रधान सहायक बिहारी लाल, सफाई निरीक्षक आशीष तोपवाल, वरिष्ठ सहायक शिव सिंह सजवाण, सफाई प्रभारी सुनील डब्बु सहित पालिका के सफाई कर्मियों और स्थानीय संगठनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वीरांगना सेना की अंजु भट्ट, पुष्पा घिल्डियाल, मैसेज जीरो वेस्ट से मनीष नेगी और उनकी टीम, सफाई कर्मी दीपक, आकाश, मनीष, मुकेश, मीना समेत कई अन्य लोग इस मुहिम में शामिल हुए।
नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा की यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा, ताकि नई टिहरी को एक स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण हितैषी शहर के रूप में विकसित किया जा सके।