राजकीय महाविद्यालय कमांद में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय कमांद में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय कमांद में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग के दिशा-निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, आज महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोरी सेवक ने किया, जिनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों और स्थानीय अभिभावकों ने कमांद बाजार से लेकर महाविद्यालय परिसर तक सफाई की। अभियान के दौरान प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उचित तरीके से कूड़ेदान में डाला गया, साथ ही खरपतवारों की कटाई भी की गई।
स्वच्छता से ही सच्ची सेवा
प्राचार्य डॉ. गोरी सेवक ने इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “स्वच्छता ही सच्ची सेवा है। यदि हम अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखते हैं, तो इससे हम खुद को और समाज को अनेक बीमारियों से बचा सकते हैं।” उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान दें।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन ने भी छात्रों को संबोधित किया और बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किस प्रकार हम इस अभियान को सफल बना सकते हैं। उन्होंने सभी को प्रण दिलवाया कि वे अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक रहेंगे।
आगामी कार्यक्रमों की योजना
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय में आने वाले दिनों में और भी विभिन्न जागरूकता और स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन और छात्रगण पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं।
कार्यक्रम में डॉ. राकेश मोहन, डॉ. दीपक राणा, डॉ. बिना रानी, सोहन सिंह, श्रीमती प्रभा देवी, दिनेश लाल, कुलदीप और अंकित सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।