
नई टिहरी 16 दिसम्बर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी 17 दिसम्बर को अपराह्न 12.45 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा अल्मोड़ा से प्रस्थान कर अपराह्न 1.25 बजे इस जनपद के कण्डीसौड़ के छाम हैलीपैड पहुचेगें। तदुपरान्त श्री धामी वहां से कार द्वारा अपराह्न 1.40 बजे नागराजा मन्दिर छाम पहंुचकर मन्दिर के दर्शन एवं पूजन करेगें। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी कार द्वारा कार्यक्रम स्थल विकासखण्ड थौलधार छाम परिसर पहुंचकर अपराह्न 2 बजे से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को सम्बोधित करेगें। इसके बाद श्री धामी अपराह्न 3.30 बजे कण्डीसौड़ के छाम हैलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 3.40 बजे कमान्द हैलीपैड पहुचेगें तथा वहां से कार द्वारा अपराह्न 3.50 बजे कार्यक्रम स्थल कमान्द पहुंचकर ग्रीनोसी एनर्जी सॉल्यूशनस पा्रईवेट लिमिटेड 450 एमडब्ल्यू परियोजना का उद्घाटन करेगें। इसके श्री धामी अपराह्न 4.20 बजे कमान्द हैलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेगें।