उत्तराखंडसामाजिक

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी ने की इन विभागों के साथ बैठक, अधिकारियों को दिए ये बड़े निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी ने की इन विभागों के साथ बैठक, अधिकारियों को दिए ये बड़े निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार द्वारा कल बुधवार देर सायं विकास भवन सभागार नई टिहरी में ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा कृषि उत्पादन शाखा के अंतर्गत विभागीय प्रगति की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत डीडीओ को 15 दिवस के अंदर लक्षित अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाते हुए दिनांक 15 अगस्त 2022 को सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत डीएलपी अवधि पूर्ण कर चुके सड़कों का हस्तांतरण करने के संबंध में संबंधित अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जनपद टिहरी गढ़वाल को आपसी समन्वय स्थापित कर हस्तांतरण की कार्रवाई 1 सप्ताह अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई कर तथ्यों सहित पत्रावली प्रस्तुत करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अंतर्गत धरातल पर वास्तविक एवं पलायन रोकने के उद्देश्य से कार्य करने हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा बताए गए 5 इंडिकेटर पर अपने सुझाव मुख्य विकास कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिसमें इनपुट एसेसमेंट, सिलेक्शन ऑफ विलेजस, प्लान फ्रॉम ग्राम पंचायत, प्रोस्पेक्टिव फाइव ईयर प्लान, आउटकम इंडिकेटर, टारगेट एवं अचीवमेंट आदि सम्मिलित हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं जल निगम टिहरी गढ़वाल को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हर घर नल कनेक्शन देने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, अधि.अभि. लघु सिंचाई बृजेश कुमार गुप्ता, सहायक निबन्धक, सहकारिता सुभाष गहतोड़ी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button