उत्तराखंडसामाजिक

मुख्य विकास अधिकारी ने “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, इन अधिकारियों को दिए बड़े निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने "हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, इन अधिकारियों को दिए बड़े निर्देश

आजादी के राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2022 को सभी घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हैं। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो कार्यक्रम के संबंध में शासन – प्रशासन को अवगत कराएगी। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की गई तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लक्ष्य निर्धारित किये गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जनसहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हैं। विकास खण्ड स्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे एवं खण्ड विकास अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में दायित्वों का निर्वहन करेंगे। समस्त तहसील, विकासखण्ड एवं नगर निकायों के अंतर्गत कार्यक्रम का पोस्टर, बैनर, पम्पलेट एवं जिंगल के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त नगर निकायों को सभी वार्डों में निवासरत नागरिकों को तथा पंचायती राज विभाग एवं जिला पंचायत को प्रत्येक विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए 20×30 इंच के अधिक से अधिक घरों में

राष्ट्रीय ध्वज लगवाए जाने निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण के समय फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया का पूर्णतः अनुपालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत कार्यक्रम से संबंधित जन जागरूकता अभियान निरन्तर रूप से आयोजित करेंगे। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागान्तर्गत स्थापित समस्त शासकीय कार्यालयों/संस्थानों में दिनोंक 15 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हेतु सकिय भूमिका के साथ “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु समुचित कार्यवाही कर कृत कार्यवाही की सूचना निर्धारित प्रारूप पर साप्ताहिक रूप से उपलब्ध कराएंगे।

जनपद की समस्त तहसील एवं विकासखण्ड को 01 हजार प्रति तहसील एवं ब्लॉक राष्ट्रीय ध्वज लगाने हैं। इसी प्रकार नगर पालिका टिहरी को 08 हजार, चम्बा 03 हजार, मुनिकीरेती 05 हजार तथा नगर पंचायत नरेंद्रनगर को 500, गजा 500, चमियाला 1500, घनसाली 1200, कीर्तिनगर 01 हजार, लंबगांव 500, तपोवन 500 तथा देवप्रयाग को 800 तिरंगे लगवाने हैं। साथ ही जिला पंचायत को 02 हजार, लो.नि.वि. को 05 हजार, पीएमजीएसवाई 05 हजार, सिंचाई विभाग 01 हजार, ग्रामीण निर्माण विभाग 02 हजार, जल संस्थान 03 हजार, उत्तराखंड जल निगम 06 हजार, लघु सिंचाई विभाग 01 हजार, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग 02 हजार, शिक्षा विभाग 05 हजार, वन विभाग 03 हजार एवं स्वास्थ्य विभाग हेतु 05 हजार राष्ट्रीय ध्वज लगवाने के लक्ष्य तय किये गए हैं। इसके साथ ही नई टिहरी, बौराड़ी एवं भागीरथीपुराम में बड़े एवं भव्य आकार के 03 राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button