
देहरादून। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह नेगी ने राजधानी देहरादून में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बच्चों के साथ मानवाधिकार दिवस मनाया।
समीर आर्ट्स, प्रेमनगर एवं स्ट्रोक्स एंड शेड्स, टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के मध्य मानव अधिकार जागरूकता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मानवाधिकारों के महत्व को अपनी रचनात्मक कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया।
प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा प्रथम पुरस्कार अंशिका, द्वितीय पुरस्कार आरुषि और तृतीय पुरस्कार विवान को प्रदान किया गया। प्रदेश सचिव कुलदीप नेगी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नेगी ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“हर नागरिक को सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का मूल अधिकार प्राप्त है। विश्व मानवाधिकार दिवस हमें प्रेरित करता है कि हम इन अधिकारों की रक्षा व संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभाएँ और समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।”
अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और भविष्य के प्रति जागरूक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में एडवोकेट स्वाति, कंटेंट क्रिएटर भैरवी सिंह मारकंडे, मिताली राज रावत, सुमित सिंह, चित्रा पंत, सुमन यादव, राहुल पंवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हमारे मौलिक अधिकार और उनका ज्ञान ही हमारी प्राथमिकता: कुलदीप नेगी



