नई टिहरी : शहर एवं ब्यापारीयों की समस्याओ को लेकर आज नई टिहरी व्यापार मंडल अध्यक्ष डोभाल ने विधायक किशोर उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा
अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने बताया कि टिहरी शहर मे हर साल तेजी से पलायन हो रहा है लोग देहरादून बस चुके हैं ऐसे मे टिहरी का ब्यापार भी हर साल घट रहा है जिससे ब्यापारी भी पलायन की ओर अग्रसर है. उन्होंने बताया कि विधायक किशोर उपाध्याय को शहर की समस्याओ से अवगत करवाते हुए ढाईजर मे इको पार्क निर्माण, छामुंड बैंड से कोटी कालोनी तक रोपवे निर्माण, शहर मे गाड़ी पार्किंग, मेडिकल कॉलेज खुलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमे विधायक ने जल्द बैठक कर समस्याओ का हल निकालने की बात कही. ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि आज चम्बा – कोटी रोड़ के कारण पर्यटक टिहरी नही आ रहा है. पर्यटक सीधा चम्बा से कोटी निकल जाता है जिससे टिहरी का ब्यापार पर्यटक बिहीन हो गया है. यहां पर कुछ भी ऐसा नही बन पाया कि पर्यटक यहां आने को मजबूर हो जाये. टिहरी जिले के लिए केंद्र द्वारा बारह हजार करोड़ का पैकेज रखा गया है परन्तु टिहरी शहर मे उस पैसे का कहां उपयोग होगा ये पता नही. कहा कि आज यहां का ब्यापारी असहाय महसूस कर रहा है यदि टिहरी शहर की मूलभूत समस्याओ को केंद्र मे रखकर योजना बनाई जाती तो आज टिहरी का ब्यापार अच्छा चलता परन्तु टिहरी शहर बसाते समय ब्यापारी हित को दरकिनार कर दिया गया जिसका परिणाम हम आज भुगत रहें हैं. ज्ञापन देने वालों मे अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली आदि शामिल रहें.