उत्तराखंडसामाजिक

नई टिहरी शहर की समस्याओ को लेकर व्यापार मंडल की बैठक 5 जुलाई को, टिहरी विधायक भी होंगे बैठक में शामिल गणमान्य लोग भी बैठक में शामिल होकर रख सकते हैं अपने सुझाव

नई टिहरी शहर की समस्याओ को लेकर व्यापार मंडल की बैठक 5 जुलाई को, टिहरी विधायक भी होंगे बैठक में शामिल गणमान्य लोग भी बैठक में शामिल होकर रख सकते हैं अपने सुझाव

नई टिहरी व्यापार मंडल इकाई के अध्यक्ष ज्योति डोभाल व्यापारी हित के लिए कुछ न कुछ सोचते रहते हैं नई टिहरी में व्यापार कैसे बढ़े शहर में कैसे व्यापारिक गतिविधियां बढ़े इन सब को देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल की पहल पर ब्यापार मण्डल नई टिहरी इकाई ने पांच जुलाई मंगलवार को शहीद पार्क मे दोपहर ढाई बजे नई टिहरी शहर की समस्याओ को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय के साथ बैठक रखी है जिसमे विधायक जी का स्वागत सम्मान समरोह भी किया जाना है.  

इस कार्यक्रम मे नई टिहरी शहर के गणमान्य लोग भी शामिल होकर अपने सुझाव विधायक जी के समक्ष रख सकते हैं. ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने बताया कि जब से नई टिहरी शहर बना है तब से आज तक शहर की कई छोटी बड़ी समस्याओ को लेकर लोगों के सुझाव साझा नही हो पाए जिस कारण अधिकारीयों की मनमानी हावी रही और शहर अधिकारीयों की मर्जी से ही चला जिससे मुख्य विकास रुक गया जिसका खामियाजा यहां की आम जनता और ब्यापारीयों को उठाना पड़ रहा है. कहा कि आज नई टिहरी शहर मे पर्यटको की भारी कमी है परन्तु कभी किसी अधिकारी ने इस दिशा मे कार्य नही किया. अधिकारीयों की विकास परक सोच के ना होने के कारण आज ब्यापारी भी पलायन की ओर अग्रसर है. ऐसे मे ब्यापार मण्डल ने पहल करते हुए विधायक के माध्यम से टिहरी शहर के रुके हुए विकास को गति देने के उद्देश्य से सार्वजनिक बैठक करवाने का फैसला लिया है जिसमे शहर की प्रमुख समस्याओ से विधायक जी को अवगत करवाया जायेगा जिसमे सभी गणमान्य और शहर के बारे मे विकासवादी सोच रखने वाले लोगों का स्वागत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button