Tehri Garhwalउत्तराखंड

ब्रेकिंग : टिहरी में यहां कल धारा 144 होगी लागू, जानें कारण

राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 अन्य जनपदों के साथ जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 08 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे अपराह्न 01 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परगना मजिस्ट्रेट टिहरी अपूर्वा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परगना टिहरी अन्तर्गत 23 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उनके द्वारा परीक्षा के सफल सम्पादनार्थ एवं परीक्षा केन्द्रों में शान्ति स्थान रखे जाने हेतु परीक्षा अवधि दिनांक 08 जनवरी, 2023 को परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों यथा राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी, हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बौराड़ी, राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज नई टिहरी, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज उनियालसारी चम्बा, स्टेट इन्स्ट्टीयूट होटल मैनजमेंट कैटरिंग टैक्नोलॉजी एण्ड एप्लाइड न्यूट्रीशन नई टिहरी, भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल बी. पुरम रोड़, भागीरथी विद्या सरोवर सेक्टर 8-ए बौराड़ी, राजकीय इन्टर कॉलेज ढुंगीधार नई टिहरी, राजकीय इण्टर कॉलेज रानीचौरी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज चम्बा, राजकीय इण्टर कॉलेज मोलधार नई टिहरी, अटल उत्कृष्ट श्री देव सुमन राजकीय इण्टर कॉलेज चम्बा, सैन्ट एन्थोनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार, राजकीय आई.टी.आई. चम्बा, राजकीय आई.टी.आई. नई टिहरी, ऑल सेन्ट कान्वेंट स्कूल नई टिहरी, राजकीय इण्टर कॉलेज नकोट, न्यू टिहरी इन्टरनेशनल स्कूल पैनूला, मॉडन स्कॉलर एकेडमी चम्बा, टिहरी बांध परियोजना इण्टर कॉलेज भागीरथीपुरम, नरेन्द्र महिला विद्यालय इण्टर कॉलेज भागीरथीपुरम के 200 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधज्ञा लागू करने के आदेश दिये गये है। यह आदेश दिनांक 07.01.2013 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 08.01.20223 (रविवार) को परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button