Tehri Garhwalस्वास्थ्य

टिहरी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सशक्त बनाने की रणनीति पर मंथन, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

टिहरी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सशक्त बनाने की रणनीति पर मंथन, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद टिहरी में हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के क्रियान्वयन योजना को लेकर बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी ने जनपद में हैल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को आयुष्मान भारत-आरोग्य मंदिरों की सेवाओं को अनुकूल बनाने हेतु ब्लॉकवाइज सीएचओ को प्रशिक्षण देने, सामुदायिक जागरूकता एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। सीएमओ को प्रश्नपत्र तैयार कर सीएचओ का टेस्ट लेने तथा जहां नेटवर्क की समस्या है, उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी सीएचओ को लीडरशिप लेकर स्टाफ को सक्रिय करने के साथ ही एएनएम एवं आशाओं को जागरूक किया जाना आवश्यक है।

बैठक में वैज्ञानिक-जी/प्रमुख कार्यान्वयन अनुसंधान आईसीएमआर नई दिल्ली और निदेशक आईसीएमआर एनआईआईएनसीडी जोधपुर डॉ. बोंथाबाबू ने कन्वरटेक-एचडब्लूसी कार्यान्वयन अनुसंधान का महत्व और उद्देश्य के संबंध मंे जानकारी दी। वहीं प्रधान अन्वेषक एचडब्लूसी जीसीडीडब्ल्लूएस चम्बा डॉ. राजेश सिंह ने गढ़वाल सामुदायिक विकास एवं कल्याण सोसायटी टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में कार्यान्वयन योजना की जानकारी देते हुए प्रारम्भिक अनुसंधान के निष्कर्ष और आईआर मॉडल-0 को लागू करने के सन्दर्भ में बताया।

बैठक में प्रो. वाई.एस. कुसुमा सामुदायिक चिकित्सा विभाग एम्स नई दिल्ली, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसीएमओ दीपा रूबाली, डीपीओ संजय गौरव, जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भण्डारी, जनप्रतिनिधि मनोज नकोटी, संजय मैठाणी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button