टिहरी बांध की झील में दोबारा शुरू हुई बोटिंग,10 मई को तूफान से हुआ था बोट और जेटी को नुकसान बोट सेवा शुरू होने पर स्थानीय व्यापारियों ने ली राहत की सांस
टिहरी बांध की झील में दोबारा शुरू हुई बोटिंग,10 मई को तूफान से हुआ था बोट और जेटी को नुकसान बोट सेवा शुरू होने पर स्थानीय व्यापारियों ने ली राहत की सांस
नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी, टिहरी बांध की झील में वीरवार को बोट गतिविधियां दोबारा से शुरू हो गई हैं। पर्यटकों ने कोटी कॉलोनी बोटिंग प्वाइंट पहुंचकर झील में बोटिंग का मजा लिया। करीब 350 पर्यटक झील में बोटिंग की। बोट सेवा शुरू होने पर स्थानीय व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली। झील परिक्षेत्र फिर पर्यटकों से गुलजार होने व्यापारियों ने खुशी जताई है।
बता दें कि बीती 10 मई की सायं को भयंकर आंधी-तूफान चलने से झील में संचालित होने वाली लगभग 30 बोटें आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कुछ बोटों के इंजन में पानी घुस गया था। आंधी-तूफान से जेटी (प्लेटफार्म) भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जेटी का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया था। जिस कारण बीते बुधवार को झील में बोटों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा। बोटिंग करने के लिए बीते दिन कोटीकालोनी पहुंचे पर्यटकों को निराश वापस लौटना पड़ा। बीते दिन ही कोटी कालोनी पहुंचकर टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जेटी को ठीक कर लिया था। लेकिन बोट संचालकों ने नुकसान का सर्वे किए बिना ही बोटों का संचालन शुरू करने से इनकार कर दिया था। टाडा के विपणन अधिकारी नवीन नेगी ने बताया कि आंधी-तूफान से जेटी और बोटों को नुकसान होने का सर्वे किया गया है। जल्द ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि वीरवार को 350 से अधिक पर्यटकों ने बोटिंग का मजा लिया।