
देहरादून, 10 अगस्त उत्तराखंड में कांग्रेस की हालिया गतिविधियों पर भाजपा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की राज्य में कोई अहमियत नहीं है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठकों को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये बैठकें आलाकमान द्वारा स्थानीय नेताओं पर किए जा रहे विश्वास की कमी को दर्शाती हैं।
सुयाल ने राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे की घोषणा पर भी व्यंग्य करते हुए कहा, “जिनके प्रदेश प्रभारी को राज्य में आने की फुर्सत नहीं है, वे अपने युवराज के दौरे का ढोल पीट रहे हैं। इससे पहले भी भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा के दौरान बड़ी-बड़ी बातें की गईं, लेकिन राहुल गांधी का राज्य में आना कभी हकीकत नहीं बना।”
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें अपने प्रदेश प्रभारी को उत्तराखंड बुलाने का समय नहीं मिलता, वे जनता के बीच बड़े-बड़े वादे कैसे करेंगे? उन्होंने कहा, “प्रदेश कांग्रेस के नेता अपने आपको जनता के सामने बड़ा नेता साबित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी स्थिति यह है कि उन्हें राज्य के मुद्दों पर भी दिल्ली जाकर चर्चा करनी पड़ती है।”
सुयाल ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर संगठनात्मक स्थिति का यह हाल है कि निकाय पंचायत चुनाव और संगठन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी उन्हें दिल्ली में बैठकें करनी पड़ रही हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “हो न हो, आगे चलकर उत्तराखंड कांग्रेस की रैलियां भी दिल्ली में ही होती नजर आएंगी।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब समझ चुकी है कि जिन नेताओं को उनका आलाकमान ही गंभीरता से नहीं लेता, वे राज्य के मुद्दों की पैरवी कैसे करेंगे। सुयाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक पर्यटन से राज्य की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।