Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : चम्बा में भारी भूस्खलन, मलबे में दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

आज दोपहर समय लगभग 12.50 बजे चम्बा थाने के समीप टैक्सी स्टैंड के उपर भारी भूस्खलन की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस, फायर, 108, एम्बुलेंस, जेसीबी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र द्वारा भी तत्काल घाटनस्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया तथा मौके पर खड़े होकर मलवा हटाने, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की कार्यवाही करवाई गई। लैंड स्लाइड होने से टैक्सी स्टैंड में भारी मलवा को 6 जेसीबी तथा 6 डंपर के माध्यम से हटाया जा रहा है। 

भूस्खलन से भारी मलवा आने तथा जगह काम होने के कारण काफी दिक्कत आई मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र लगभग 32 की डेड बॉडी को निकालकर पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बोराडी ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में स्लाइड वाले क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा तत्काल विद्युत लाइन बंद की गई। राजस्व विभाग द्वारा स्लाइड वाले स्थान के पास घरों को खाली कराया गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम को घरों से खाली कराए गए लोगों के लिए रहने हेतु अस्थाई व्यवस्था करने, डीएसओ को प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दूरभाष के माध्यम से डीएम से घटना की जानकारी लेते हुए आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत देने, आस पास के घरों को नोटिस देकर खाली करवाने तथा लोगों की अस्थाई व्यवस्था करने के साथ ही भोजन पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूरा मलवा हटने तक मौके पर रहकर खोजबीन जारी रखने के निर्देश दिए गए।मलवा हटाने की कार्यवाही तथा खोजबीन अभियान अभी जारी है। 

इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसीएमओ एलडी सेमवाल, ईई लोनिवि चंबा डीएस खाती, डीएसओ अरुण वर्मा, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, जनप्रतिनिधि अतर सिंह, खेम सिंह चौहान सहित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button