नई टिहरी: विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह, चार दिव्यांगजन सम्मानित
नई टिहरी: विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह, चार दिव्यांगजन सम्मानित

टिहरी : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर नई टिहरी स्थित विकास भवन सभागार में राज्य स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्व-रोजगार में कार्यरत चार दक्ष दिव्यांग खिलाड़ियों को ₹8000 का चेक, प्रशस्ति पत्र, मेडल और शॉल प्रदान किए गए। साथ ही 20 कृत्रिम अंगों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, नोडल अधिकारी (दिव्यांग एवं पुनर्वास) सुशील बहुगुणा सहित लगभग 40 दिव्यांगजन मौजूद रहे।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठ भाकुनी ने दिव्यांगजन के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, जबकि नोडल अधिकारी सुशील बहुगुणा ने रोजगार संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
दिव्यांगजनोें ने कार्यक्रम में अपनी समस्याएँ भी रखीं, जिस पर अधिकारियों ने समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि सरकारी दिव्यांग योजनाओं का लाभ किसी भी पात्र व्यक्ति से वंचित न रहे।



