
नगर पंचायत गजा के हर घर पर आज तिरंगा लगाया गया।घर घर तक तिरंगा की धूम रही , पूरी नगर पंचायत तिरंगे में रंगी हुई दिखाई दे रही है । आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 वीं वर्षगांठ को विशेष यादगार बनाने के लिए पूरे बाजार में झंडे के तीन रंगों की तरह सजाया गया है केसरिया ,सफेद व हरे रंग की फूलों की लड़ियां लगी हैं, हर सरकारी कार्यालयों से लेकर निजि मकानों के ऊपर छोटे छोटे तिरंगों से सजाया गया वहीं दूसरी ओर व्यापार सभा गजा उत्तराखंड आन्दोलन में शहीद स्व. बेलमति चौहान चौक पर तिरंगा फहराने के लिए उत्सुकता के साथ तैयारी चल रही है , ध्वजारोहण के लिए चबूतरा निर्माण कार्य किया गया तथा स्वतंत्रता-दिवस को विशेष यादगार बनाने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल, ने सभी घरों में तिरंगा लगाये जाने पर स्थानीय लोगों को बधाई दी है ।