टिहरी जिले के श्रमिकों के लिए बड़ी राहत: आर्थिक सहायता के लिए दोबारा आवेदन का मौका, जानिए क्या है अंतिम तिथि
टिहरी जिले के श्रमिकों के लिए बड़ी राहत: आर्थिक सहायता के लिए दोबारा आवेदन का मौका, जानिए क्या है अंतिम तिथि

टिहरी: जिले के श्रमिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। श्रम विभाग ने उन श्रमिकों को दोबारा आवेदन का अवसर दिया है, जिनके 2021 से 2024 के बीच आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति, विवाहोपरांत सहायता, प्रसूति सहायता और मृत्योपरांत सहायता के आवेदन किसी कारणवश निरस्त हो गए थे। ऐसे श्रमिक अब 31 मार्च 2025 तक पुनः आवेदन कर सकते हैं। इस तिथि के बाद किसी भी निरस्त आवेदन पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।
ब्लॉक-वार पंजीकरण व्यवस्था लागू
श्रम अधिकारी आईशा ने बताया की श्रम विभाग मे श्रमिक पंजीकरण और बुक प्रिंटिंग का कार्य फिर से शुरू कर दिया है। श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया ब्लॉक-वार रोस्टर के आधार पर होगी। हर दिन 50 श्रमिकों को टोकन दिए जाएंगे, जिनके आधार पर उनका पंजीकरण और पासबुक प्रिंटिंग होगी।
रोस्टर के अनुसार श्रमिकों को निर्धारित दिन ही पंजीकरण के लिए आना होगा:
✅ सोमवार – प्रतापनगर / देवप्रयाग
✅ मंगलवार – जाखणीधार / जौनपुर
✅ बुधवार – चंबा
✅ गुरुवार – नरेंद्रनगर
✅ शुक्रवार – भिलंगना
✅ शनिवार – कीर्तिनगर / थौलधार
श्रम अधिकारी आईशा ने श्रमिकों से अपील की है कि वे रोस्टर का पालन करें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं।
जल्द मिलेगा टूल किट और सैनिटरी नेपकिन
उन्होंने कहा की श्रम विभाग ने टूल किट और सैनिटरी नेपकिन की मांग विभागीय स्तर पर भेज दी है। जैसे ही सामग्री उपलब्ध होगी, इसे श्रमिकों के बीच वितरित किया जाएगा।
श्रम अधिकारी ने श्रमिकों से अनुरोध किया है की वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर अपने आवेदन जमा करें।