बड़ी खबर : पेपर लीक प्रकरण पर टिहरी में युवा आक्रोश, ‘पेपर चोर गद्दी छोड़ो’ के नारों के साथ सीबीआई जांच की मांग
बड़ी खबर : पेपर लीक प्रकरण पर टिहरी में युवा आक्रोश, ‘पेपर चोर गद्दी छोड़ो’ के नारों के साथ सीबीआई जांच की मांग

नई टिहरी।
हनुमान चौक में भू भुग्याल जागृति मंच टिहरी के बैनर तले युवाओं ने पेपर लीक मामले को लेकर आक्रोश रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने “पेपर चोर गद्दी छोड़ो” और “धामी सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई।
युवा नेता कुलदीप पंवार ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लगातार पेपर लीक कराकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि देहरादून में धरने पर बैठे बेरोजगारों का टिहरी का युवा पूर्ण समर्थन करेगा और जल्द ही राजधानी में आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “बड़े आका 15-15 लाख लेकर पेपर लीक करा रहे हैं।”
वहीं मोनू नोडियाल ने कहा कि यह युवाओं की लड़ाई है और युवा खुद आगे आकर इसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने सरकार के “मजबूत नकल माफिया कानून” पर भी सवाल उठाए और कहा कि “सबसे पहले कार्रवाई उस युवक पर की गई, जिसने नकल का प्रकरण उजागर किया था, यही कानून की हकीकत है।”
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तब शहीदों की आत्माओं के साथ न्याय करना होगा। युवाओं ने साफ कहा कि पेपर लीक प्रकरण की जांच केवल सीबीआई से कराई जाए।