बड़ी खबर : सत्य की जीत, लोकतंत्र की बहाली, हाईकोर्ट के फैसले से कांग्रेस को मिली बड़ी राहत
बड़ी खबर : सत्य की जीत, लोकतंत्र की बहाली, हाईकोर्ट के फैसले से कांग्रेस को मिली बड़ी राहत

नई टिहरी। टिहरी जिला पंचायत के जौनपुर विकासखंड के भुत्सी वार्ड से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सीता देवी मनवाल को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनके नामांकन को खारिज किए जाने पर रोक लगा दी है और चुनाव चिन्ह आवंटित कर मतपत्र में नाम शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
आज बृहस्पतिवार सीता देवी ने जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को उच्च न्यायालय के आदेश की सत्य प्रतिलिपि सौंपी। अब इस वार्ड में मतदान होगा। इससे पहले, भाजपा समर्थित एकमात्र उम्मीदवार के मैदान में रहने के कारण निर्वाचन को निर्विरोध घोषित कर दिया गया था।
क्या था मामला
सीता देवी ने नामांकन के साथ सहकारी समिति से अदेयता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर ने फर्जी बताते हुए उनका नामांकन 11 जुलाई को खारिज कर दिया। प्रत्याशी ने इसके बाद पुनः एक वैध अदेयता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें पूर्व प्रमाण पत्र को भी सही बताया गया था, बावजूद इसके उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया।
इस पर सीता देवी ने नैनीताल उच्च न्यायालय की शरण ली, जहां मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बुधवार को उनके पक्ष में आदेश जारी किए। अदालत ने साफ कहा कि उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाए और मतपत्र में नाम सम्मिलित किया जाए।
राजनीतिक गर्मी बढ़ी
अदालती आदेश के बाद अब भुत्सी वार्ड में मतदान होगा और राजनीतिक मुकाबला भी। पहले भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने की तैयारी थी, लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब मुकाबला रोचक हो गया है। कांग्रेस खेमा इस निर्णय को लोकतंत्र की जीत बता रहा है।