Tehri Garhwal

बड़ी खबर : उद्योग व्यापार मंडल बौराड़ी से इस व्यापारी ने दिया त्यागपत्र,

बड़ी खबर : उद्योग व्यापार मंडल बौराड़ी से इस

बौराड़ी। बौराड़ी ओपन मार्केट के वरिष्ठ व्यापारी मनोज शाह ने उद्योग व्यापार मंडल बौराड़ी की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताते हुए संगठन के सभी पदों सहित अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष मेहताब गुणसोला को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना त्यागपत्र दे दिया है।

मनोज शाह, जो पिछले दो दशकों से व्यापार मंडल में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, ने कहा कि उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया, लेकिन कुछ पदाधिकारी उनके योगदान को नजरअंदाज कर मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन में हर बार कुछ गिने-चुने चहेतों को ही आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे अन्य व्यापारियों के साथ अन्याय हो रहा है।

Advertisement...

शिवरात्रि के दिन बुलाई गई बैठक पर उठाए सवाल

मनोज शाह ने अपने त्यागपत्र में एक अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि शिवरात्रि के दिन, बिना पूर्व सूचना के, आनन-फानन में एक बैठक आयोजित कर दी गई। उन्होंने कहा, “शिवरात्रि एक पवित्र पर्व है, इस दिन अधिकांश व्यापारी भगवान शिव की आराधना, उपवास और भंडारे जैसे धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में बैठक बुलाने का क्या औचित्य था?” उन्होंने इसे एक सोची-समझी चाल करार दिया, जिसके जरिए कुछ लोगों को संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर बैठाने की कोशिश की गई।

शहर से जुड़ाव के बावजूद बाहरी समझा जाना दुखद

मनोज शाह, जो नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और उच्च शिक्षित व्यक्ति हैं, ने कहा कि उनका जन्म पुरानी टिहरी में हुआ और उनका परिवार पिछले कई दशकों से यहां बसा हुआ है। इसके बावजूद, कुछ लोग आज भी उन्हें बाहरी मानते हैं, जो उनके लिए आहत करने वाला है।

उन्होंने कहा, “मैंने सरकारी नौकरी की बजाय अपने शहर में रहकर स्वरोजगार को चुना, नगर की रामलीला कमेटी और अन्य सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई, लेकिन आज भी कुछ लोग मुझे बाहरी समझते हैं। इस मामले में चुनाव अधिकारी मायाराम थपलियाल और चुनाव पर्यवेक्षक अब्दुल अतीक का कहना है की अभी केवल सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई है सदस्यता अभियान 15 मार्च के बाद चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक की जाएगी उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए व्यापार मंडल कार्यकारिणी की इकाई पहले ही भंग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button