उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, 8 जनवरी को हुई लेखपाल पटवारी के 391 पदों के लिए परीक्षा का पेपर लीक हो गया । इस मामले में STF ने आयोग के सेक्शन अफसर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब STF ने सेक्शन अफसर संजीव चतुर्वेदी की पत्नी रितु को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि STF ने रितु की गिरफ्तारी से पहले उससे काफी देर तक पूछताछ की और कई सवाल जवाब किए। इसके बाद रितु को गिरफ्तार कर लिया गया।
STF ने अब तक गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 41,50,000 रुपए बरादम किए हैं। इनमें से राजपाल नाम के आरोपी से 10 लाख रुपए नकद, संजीव नाम के आरोपी से आठ लाख रुपए नकद, रामकुमार नाम के आरोपी से एक लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। जबकि सेक्शन ऑफिसर से पास से 22,50,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं।