Tehri Garhwalउत्तराखंड

बड़ी खबर : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को मिला नया सीटीओ, श्री एल.पी. जोशी ने संभाली जिम्मेदारी, दें बधाई

बड़ी खबर : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को मिला नया सीटीओ, श्री एल.पी. जोशी ने संभाली जिम्मेदारी, दें बधाई

 14 अक्टूबर 2025 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड श्री एल.पी. जोशी ने कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) का पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले श्री जोशी टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) के रूप में कार्यरत थे।

तीन दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव रखने वाले श्री जोशी जलविद्युत क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ हैं। उन्होंने एमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री तथा आईआईटी रुड़की से जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन में प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।

अपने शानदार करियर के दौरान श्री जोशी ने कई प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की योजना, डिजाइन और क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने टिहरी जलविद्युत परियोजना चरण-I (4×250 मेगावाट) और कोटेश्वर जलविद्युत परियोजना (4×100 मेगावाट) को सफलतापूर्वक पूरा कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसके अलावा, श्री जोशी ने उत्तराखंड के टिहरी में देश के पहले परिवर्तनीय गति पंप भंडारण संयंत्र की पहली दो इकाइयों (प्रत्येक 250 मेगावाट) को चालू करने में भी नेतृत्वकारी भूमिका निभाई, जो भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

कार्यकारी निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल में उन्होंने 1000 मेगावाट टिहरी पंप स्टोरेज परियोजना (पीएसपी) की देखरेख की, साथ ही अरुणाचल प्रदेश की 1750 मेगावाट डेमवे लोअर और 1200 मेगावाट कलाई-II जलविद्युत परियोजनाओं से संबंधित एनसीएलटी कार्यवाही में प्रमुख भूमिका निभाई।

उनके नेतृत्व में टीएचडीसीआईएल ने अपने संचालन और रखरखाव (O&M) ढांचे को और मजबूत किया तथा तकनीकी मानकों में उल्लेखनीय सुधार किया है। श्री जोशी ने जर्मनी और फ्रांस में उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया है और वे इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन के आजीवन सदस्य तथा इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट सदस्य हैं।

श्री जोशी की नियुक्ति से टीएचडीसीआईएल को तकनीकी उत्कृष्टता और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्र में नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button