बड़ी खबर : टिहरी पुलिस का एक्सन, 16 होटल के कटे चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने जिले में स्थित होटल/रिजॉर्ट/ होम स्टे/ लॉज एवं उनमें कार्य करने वाले कर्मचारियों का शत प्रतिशत lसत्यापन किये जाने हेतु टिहरी जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई को निर्देश किया 27.09.2022 से टिहरी जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में जिले के स्थित होटल/होम स्टे/कैम्पों प्रबन्धकों/संचालकों की मीटिंग ली गयी उसके बाद पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बौराडी एवं कोटी क्षेत्र में स्थित होटलों की सघन चैकिंग की गयी एवं जनपद टिहरी पुलिस द्वारा कर्मचारियों का सत्यापन न कराने पर होटल/रिजॉर्ट/ होम स्टे/ लॉज संचालकों के चालान कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये ।
वहीं प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा तपोवन चौकी क्षेत्रांतर्गत होटल, कैंप, रिजॉर्ट, होमस्टे आदि की चैकिंग की गई। दौराने चैकिंग होटल स्टाफ के सत्यापन की कार्यवाही तथा नियमों का पालन न करने पर पर 04 होटल के चालान अंतर्गत धारा 83 Police Act (मा0 न्यायालय) तथा 12 चालान अंतर्गत धारा 81Police Act में किए गए। जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान के दौरान सभी को अनिवार्य रुप से सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने, महिला कर्मचारी होने की दशा में विशाखा गाइडलाइन का पालन करने, समस्त आगन्तुकों का पूर्ण विवरण मय पहचान पत्र की फोटोप्रति रखने आदि महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।